शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि 3 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1715 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 702 मरीज कोरोना की जंग लड़कर घर वापस जा चुके हैं. आज पॉजिटिव आए मरीजों में खंड शिक्षा अधिकारी और डॉक्टर समेत कचहरी परिसर के 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके चलते कचहरी को बंद किया गया है.
जिले में मंगलवार को 250 सैंपल में 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन 63 मरीजों में शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी बालामऊ के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. साथ ही कचहरी परिसर के 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. जिसके चलते कचहरी को बंद किया गया है. नगर पंचायत अल्लागंज में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. थाना सदर बाजार के मुंशी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद थाने को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा आदर्श नगर निवासी एक डॉक्टर, चौक कोतवाली क्षेत्र के 8, आनंदपुरम के 4, मोहल्ला बाडूजई फर्स्ट के दो, कटिया टोला के दो, लाला तेली बजरिया में एक, गोविंद गंज में एक, ब्रिज विहार कॉलोनी में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
प्रभारी सूचना निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 63 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1715 हो गई है. जिसमें 702 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं और गली मोहल्लों में रेंडम सैंपल कलेक्टट किए जा रहे.