शाहजहांपुरः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों की जियो टैगिंग में 515 अपात्र पाए गए हैं. इसके बाद जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में सभी अपात्रों की सूची निकायों में चस्पा कर दी है और उनको पात्रता सिद्ध करने के लिए 7 दिन का समय दिया है.
दरअसल, जिले में 12,254 आवास स्वीकृत हैं, जिसमें नगर निगम क्षेत्र, तिलहर विधानसभा, कटरा विधानसभा, खुदागंज, अल्लाहगंज, पुवायां विधानसभा और खुटार के 515 लोग अपात्र पाए गए. जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से पीएम आवास के तहत बनने वाले आवासों की जियो टैगिंग कराई गई थी. जिसके बाद विभाग ने संबंधित पात्रों की सूची सभी निकायों और डूडा कार्यालय में चस्पा करवा दी है साथ ही अपात्रों को 7 दिन के भीतर अपनी पात्रता सिद्ध करने के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में परियोजना निदेशक एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण अतुल कुमार ने जानकारी दी.