शाहजहांपुर: जिले में खुटार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त खुटार के मेनिया गांव का रहने वाला बलजीत बल्ली के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इसी गांव के रहने वाले देशराज के खिलाफ 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों ही अपराधियों के ऊपर इनाम घोषित कर रखा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
दरअसल, खुटार पुलिस ने चकदाह पुल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक तमंचा 315 बोर के साथ दो टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों बदमाशों में से बलजीत उर्फ बल्ली पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं. वहीं देशराज पर 6 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं. दोनों अभियुक्त अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे.
इन लोगों के ऊपर स्थानीय थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं. ये बदमाश एक बार पुलिस पार्टी पर हमला कर चुके हैं. इन बदमाशों का गिरोह केमिकल और गुड-सीरा से कच्ची शराब बनाता है. शराब शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर में तस्करी करते हैं. फिलहाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.