शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां मंगलवार देर शाम एक नायब तहसीलदार समेत 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 429 हो गई है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इनमें एक्टिव मरीज 256 हो गए हैं. वहीं 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि 173 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.
दरअसल, जिले के जलालाबाद तहसील के नायब तहसीलदार समेत 24 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. नायब तहसीलदार को बुखार आने पर 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनकी कोरोना की जांच कराई गई थी. जांच कराने के बाद वह बदायूं रिश्तेदारी में चले गए थे, जहां उन्हें प्रशासन ने क्वारन्टाइन होने के लिए कह दिया है. जिले में एक दंपत्ति और उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित निकली है. वहीं शास्त्री नगर में एक दंपत्ति और उनकी बेटी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अन्य सभी संक्रमित मरीजों को जिले के L1 सेंटर में भर्ती कराया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी गौतम का कहना है कि जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या अब 429 हो गई है. इसमें 256 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 173 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वॉरन्टाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं.