लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. कोहरा भी घना छाया है. कुछ जगहों पर हवाएं चल रहीं हैं. इससे ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी आने वाले 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को भीषण ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे में हमीरपुर में घना कोहरा छाया रहा विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई. इलाहाबाद, झांसी में 100 मी, बिजनौर में 100 मीटर, मुजफ्फरनगर में 200, बाराबंकी में 300, कानपुर में 300, गोरखपुर में 200 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई.
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट : गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
कोहरे का एलो अलर्ट : प्रयागराज, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है.
कोल्ड डे का रेड अलर्ट : गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीतलहर की संभावना है.
कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट : प्रतापगढ़, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा.
कोल्ड डे का एलो अलर्ट : फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है. कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में धूप न खिलने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में हल्की धूप खिल सकती है. अधिकतम तापमान 15 न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है कि जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर भारत पर ऊपरी क्षोभ मंडल में 250-290 किमी./घंटे की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम के कारण कई स्थानों पर पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से जारी शीत दिवस (कोल्ड डे) से अत्यधिक शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की परिस्थितियां आगे भी जारी रहने की संभावना है. इसके अतिरिक्त निचले क्षोभमंडल में चल रही पुरवा हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि के थम जाने तथा पुनः पछुवा हवाओं के प्रभाव से 20 जनवरी से न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान