ETV Bharat / state

जहरखुरानी का शिकार हुईं 7 महिलाएं और 2 बच्चे, अस्पताल में भर्ती - जहरखुरानी का शिकार हुई महिला

भदोही जिले में शादी समारोह के दौरान जहरखुरानी का मामला सामने आया है. यहां समारोह में आईं 7 महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनके जेवरात लूट लिए गए. दो बच्चे भी इस गिरोह का शिकार हुए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:39 PM IST

भदोही : जिले के गोपीगंज स्थित मैरिज लॉन में वैवाहिक समारोह के दौरान 7 महिलाएं और 2 बच्चे जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. महिलाओं के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन का है. शुक्रवार को इस मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव की एक लड़की की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे थे. देर रात जब शादी समारोह संपन्न हो रहा था. उसी दौरान मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इससे महिलाएं बेहोश हो गईं. उसके बाद बदमाश जेवरात लेकर मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें : नदी में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

सुबह लड़की की विदाई के बाद जब महिलाओं को उठाया गया तो वे उठीं नहीं. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिलाओं के परिजनों के मुताबिक, अभी तक तीन सोने की चेन गायब होने की जानकारी मिली है. इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है. बता दें कि इस दौरान दो बच्चों को भी नशीला पदार्थ दिया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में क्राइम ब्रांच समेत गोपीगंज कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही कैटरिंग में लगे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

भदोही : जिले के गोपीगंज स्थित मैरिज लॉन में वैवाहिक समारोह के दौरान 7 महिलाएं और 2 बच्चे जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. महिलाओं के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन का है. शुक्रवार को इस मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव की एक लड़की की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे थे. देर रात जब शादी समारोह संपन्न हो रहा था. उसी दौरान मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इससे महिलाएं बेहोश हो गईं. उसके बाद बदमाश जेवरात लेकर मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें : नदी में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

सुबह लड़की की विदाई के बाद जब महिलाओं को उठाया गया तो वे उठीं नहीं. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिलाओं के परिजनों के मुताबिक, अभी तक तीन सोने की चेन गायब होने की जानकारी मिली है. इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है. बता दें कि इस दौरान दो बच्चों को भी नशीला पदार्थ दिया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में क्राइम ब्रांच समेत गोपीगंज कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही कैटरिंग में लगे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.