ETV Bharat / state

भदोही: जॉब कार्ड पर काम करने के बावजूद नहीं मिला पैसा, धरने पर बैठीं महिलाएं - कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी महिलाएं

यूपी के भदोही में महिलाएं प्रधान के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी गईं. इसके साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं का आरोप है कि जॉब कार्ड पर काम करने के बावजूद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है.

महिलाओं ने प्रधान के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने प्रधान के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:21 PM IST

भदोही: जिले के जंगलपुर गांव में काफी संख्या में महिलाओं का जॉब कार्ड होने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है. महिलाओं ने ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जॉब कार्ड था और हमने काम भी किया है, लेकिन इसके बावजूद भी हमारा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.

महिलाओं ने प्रधान पर लगाया आरोप
महिलाओं का आरोप है कि प्रधान हमारा पैसा नहीं दे रहे हैं, वह सारा पैसा खा गए हैं. हमने जब काम करना शुरू किया तो शुरुआत से ही जॉब कार्ड पर कार्यों का विवरण चढ़ाने से कतरा रहे थे. महिलाओं ने कहा किसी तरह कार्यों का पूरा विवरण चढ़ाया. जब काम के लिए पैसे मांगने गए तो वह बोले कि अभी पैसे नहीं आए हैं.

जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
महिलाओं ने ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि उनके पैसे अकाउंट में क्यों नहीं पहुंच पाए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि इसका तत्काल समाधान किया जाएगा और गलती मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम को ज्ञापन देने के बाद महिलाएं वापस चली गईं.

भदोही: जिले के जंगलपुर गांव में काफी संख्या में महिलाओं का जॉब कार्ड होने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है. महिलाओं ने ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जॉब कार्ड था और हमने काम भी किया है, लेकिन इसके बावजूद भी हमारा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.

महिलाओं ने प्रधान पर लगाया आरोप
महिलाओं का आरोप है कि प्रधान हमारा पैसा नहीं दे रहे हैं, वह सारा पैसा खा गए हैं. हमने जब काम करना शुरू किया तो शुरुआत से ही जॉब कार्ड पर कार्यों का विवरण चढ़ाने से कतरा रहे थे. महिलाओं ने कहा किसी तरह कार्यों का पूरा विवरण चढ़ाया. जब काम के लिए पैसे मांगने गए तो वह बोले कि अभी पैसे नहीं आए हैं.

जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
महिलाओं ने ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि उनके पैसे अकाउंट में क्यों नहीं पहुंच पाए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि इसका तत्काल समाधान किया जाएगा और गलती मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम को ज्ञापन देने के बाद महिलाएं वापस चली गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.