भदोही: जिले की सदर तहसील के कंसरायपुर गांव में राजस्व कर्मियों पर पीड़ित संतोष कुमार दूबे ने जमीन की पैमाइश के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. कई माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई. रिश्वत लेने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद भी कई माह बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं किया है.
पीडित संतोष कुमार दूबे ने बताया कि जमीन की पैमाइश होनी थी, जिसके लिए उन्होंने दो हजार का बैंक चालान जमा किया. बीस हजार नकद रिश्वत लेने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने बीते आठ अगस्त को पैमाइश की और तीन माह बाद भी अभी तक तहसीलदार या एसडीएम के पास तक पैमाइश की फाइल नहीं पहुंची है. जब भी पीड़ित लेखपाल या कानूनगो से बात करता है तो वे लोग और भी सुविधा शुल्क मांगते है. पीड़ित ने बीते तहसील दिवस पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित का कहना है पैमाइश के तीन माह बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को नहीं भेजी है. संतोष कुमार की आशंका है कि ये राजस्वकर्मी काम के लिए और मोटी रकम मांग रहे हैं और मैं उतना देने में असमर्थ हूं. शायद इसी वजह से फाइल को उच्च अधिकारी के पास नहीं भेज रहे हैं.
ज्ञानपुर एसडीएम ने बताया कि वीडियो संज्ञान में लिया गया है और उसकी जांच की जाएगी. कुछ भी सच्चाई पाई गई, तो तत्काल प्रभाव से इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में कोई भी सरकारी कर्मचारी पैसे लेते हुए नहीं दिख रहा है आरोप लगाने वाले का कहना है कि वह दलाल के माध्यम से पैसे दिए था, जिसका वीडियो उसने बना लिया था.