भदोही : ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश की पुलिस ने भदोही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. दरअसल, आज यानी शनिवार को विजय मिश्रा की आगर कोर्ट में पेशी हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने मध्यप्रदेश पुलिस को उन्हें भदोही पुलिस को सौंपने का आदेश दिया. वहीं अब मामले की जांच यूपी पुलिस करेगी.
सूत्रों के माध्यम से खबर यह भी सामने आ रही है कि मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले विजय मिश्रा की कोरोना जांच करायी गयी. इसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. वहीं यूपी पुलिस विधायक विजय मिश्रा को भदोही लेकर रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि देर रात या कल सुबह भदोही पुलिस विधायक को लेकर ज्ञानपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.