भदोही: पवित्र सावन के पहले सोमवार को सेमराधनाथ दर्शन और जलाभिषेक से पूर्व गंगा स्नान करते समय दो छात्र गंगा में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों में एक बीएससी द्वितीय वर्ष और दूसरा बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऊंज थानाक्षेत्र के अइनछ गांव निवासी सचिन तिवारी (20) पुत्र प्रेम प्रकाश तिवारी बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह सावन के पहले सोमवार को दोस्तों के साथ सेमराधनाथ दर्शन करने गया था. उसके साथ पड़ोसी गांव जियापुर निवासी बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र प्रियांशु उर्फ छोटू तिवारी (21) पुत्र सुरेश तिवारी भी था.
मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक से पूर्व सभी दोस्त दिन के करीब 11.30 बजे सेमराध घाट पर गंगा स्नान करने चले गए. इसी बीच नहाते समय छोटू और सचिन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. यह देखकर साथ के दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे.
ग्रामीण दोनों युवकों को गंगा में ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, वहां चिकित्सकों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. इस घटना ने समूचे गांव को झकझोर दिया है. प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मदद की मांग की गई है.