भदोही: जिले में बुधवार दोपहर अधिकारियों को दो कोरोना संक्रमित रोगियों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई. दोनों का सैंपल लेकर बीएचयू भेज दिया गया था और उनको आइसोलेट करके जिला अस्पताल में रख दिया गया. शुक्रवार को अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. आपको बता दें कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी नहीं मिला है. शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी ने दोनों के टेस्ट नेगेटिव आने की सूचना दी. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति बाहर काम करते थे. एक व्यक्ति बैंगलोर में रहकर ट्रैवल एजेंसी में ड्राइवर का काम करता था. जबकि दूसरा व्यक्ति मुंबई के एक बड़े होटल में काम करता था.