जौनपुरः जिले में मंगलवार को हुई तेज बारिश और तूफान के बीच आकाशीय बिजली गिरने से भीलमपुर गांव के बसंत शर्मा और सौरभ गुप्ता की मौत हो गई है. बिजली की चपेट में आने से रेखा देवी और रजनीश यादव बुरी तरह झुलस गए हैं. दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया.
बगीचे में आम बीनने गए थे दोनों बच्चे
दोपहर तेज हवा चलने पर भीलमपुर गांव के बसंत शर्मा और सौरभ गुप्ता घर से कुछ मीटर दूर आम के बगीचे की तरफ आम बीनने के लिए भागे. मगर यह दौड़ उनके जीवन की आखरी दौड़ साबित हुई. उन्हें क्या पता था कि वह जिस बगीचे में जा रहे हैं वहां वह मौत की चपेट में आने वाले हैं. इसी बीच तेज बारिश में दोनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान अचानक बिजली गिरने की वजह से बसंत और सौरभ घायल हो गए. परिजन बच्चों को सुजानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो बच्चों की मौत की वजह से पूरा गांव सदमे में है. वहीं, इस घटना से परिवार वालों का बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-शराब पैकिंग वाले हाथों में आएंगी किताबें, महिलाएं गाएंगी रोजगार के गीत
दो लोग झुलसे
वहीं, दूसरी तरफ सुजानगंज के 12 गांव की निवासी रेखा देवी घर के बाहर कपड़े धो रही थी. बिजली कड़कने की आवाज सुनकर वह घर की तरफ भागीं. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह भी झुलस गईं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पोखरा गांव के निवासी रजनीश यादव भी घर से कुछ दूर आम के बाग में आम बिनने गए थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह भी घायल हो गए. उनका भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.