भदोही: जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरी घटना
- घटना जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र की है.
- बाइक सवार दो भाई फूलपुर स्थित कॉलेज में फीस जमा करने जा रहे थे.
- बाइक सवार ज्ञानपुर क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर नहर के समीप पहुंचे.
- इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही और ट्रैक्टर बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
- इस घटना में बाइक चला रहे 25 वर्षीय अभिषेक दुबे की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना में बाइक पर बैठा अभिषेक का छोटा भाई अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल अमित कुमार को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
- घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया.
- सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- घायल लड़के ने पिता को बताया कि नशे में धुत ड्राइवर टक्कर मार कर चला गया.
इसे भी पढ़ें- एटा: सड़क हादसे में एडीजे के पिता की मौत, जज सहित 3 घायल