ETV Bharat / state

भदोही से लापता 3 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा - Jairampur Village

घर से लापता हुए 3 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है. इन तीनों बच्चों के लापता होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था, जबकि तीनों बच्चों में से एक बच्चे के बहकावे में आकर अन्य दो बच्चे मुंबई चले गए थे.

भदोही रेलवे स्टेशन
भदोही रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:48 AM IST

भदोही: जिले में बीते दिनों लापता हुए 3 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है. इन तीनों बच्चों के लापता होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, लापता हुए तीनों बच्चों में से एक बच्चे के बहकावे में आकर बच्चे मुंबई चले गए थे.

कैसे गायब हुए थे बच्चे?

भदोही कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के रहने वाले तीन बच्चे 3 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गए थे. मामले में परिजनों द्वारा पांच पड़ोसियों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बच्चों का अपहरण किया है. साथ ही इस तरह की बातें भी लोगों की तरफ से कहीं जा रही थी कि किडनी चोरी के लिए अपहरण किया गया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी.

गुरुवार को भदोही रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चों से जब पूछताछ की, तो पता लगा कि लापता हुए बच्चों में एक 17 वर्षीय किशोर उसने कहा था कि मुंबई में चलकर वहां काम करेंगे और पैसे कमाएंगे. उसने बच्चों को बहला-फुसलाकर कहा कि मुंबई जाने की बात अपने घर में ना बताना. इसके बाद तीनों बच्चे ट्रेन से मुंबई चले गए.

इसे भी पढे़ं- सफाई कर्मी नियुक्त न होने से गांव में लगा गंदगी का अंबार

हालांकि, मुंबई में वर्तमान में चक्रवाती तूफान की वजह से जैसे हालात बने हैं उसे दिखते हुए तत्काल वहां से ट्रेन से बच्चे भदोही वापस आ गए. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही पुलिस की नजर इन बच्चों पर पड़ी. पुलिस ने उन्हें पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

भदोही: जिले में बीते दिनों लापता हुए 3 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है. इन तीनों बच्चों के लापता होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, लापता हुए तीनों बच्चों में से एक बच्चे के बहकावे में आकर बच्चे मुंबई चले गए थे.

कैसे गायब हुए थे बच्चे?

भदोही कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के रहने वाले तीन बच्चे 3 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गए थे. मामले में परिजनों द्वारा पांच पड़ोसियों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बच्चों का अपहरण किया है. साथ ही इस तरह की बातें भी लोगों की तरफ से कहीं जा रही थी कि किडनी चोरी के लिए अपहरण किया गया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी.

गुरुवार को भदोही रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चों से जब पूछताछ की, तो पता लगा कि लापता हुए बच्चों में एक 17 वर्षीय किशोर उसने कहा था कि मुंबई में चलकर वहां काम करेंगे और पैसे कमाएंगे. उसने बच्चों को बहला-फुसलाकर कहा कि मुंबई जाने की बात अपने घर में ना बताना. इसके बाद तीनों बच्चे ट्रेन से मुंबई चले गए.

इसे भी पढे़ं- सफाई कर्मी नियुक्त न होने से गांव में लगा गंदगी का अंबार

हालांकि, मुंबई में वर्तमान में चक्रवाती तूफान की वजह से जैसे हालात बने हैं उसे दिखते हुए तत्काल वहां से ट्रेन से बच्चे भदोही वापस आ गए. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही पुलिस की नजर इन बच्चों पर पड़ी. पुलिस ने उन्हें पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.