भदोही: चोरों ने घर में घुसकर लाखों का सामान गायब कर दिया. जिस घर में चोरों ने चोरी की है, उस घर के सभी लोग लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसे हुए हैं. पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कितना सामान चोरी हुआ है इसका पता तभी लग सकता है, जब उनके परिवार से कोई यहां आएगा.
पूरा परिवार मुंबई में फंसा था
जिले के मोढ़ क्षेत्र स्थित रमयनपुर करियाव गांव की घटना है. पूरा परिवार मुंबई में ही रहता है. वहीं पर व्यापार करते हैं और तीज-त्यौहार के समय ही घर आते हैं. परिवार के अरुण मिश्रा की लड़की की शादी 25 अप्रैल को पड़ी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह शादी नहीं हो सकी. लॉकडाउन की वजह से पूरा परिवार मुंबई में फंसा हुआ है. शादी को लेकर कुछ गहने बनवाकर घर में रखा गया था, जिसकी जानकारी पूरे गांव को थी.
चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुराया
चोरों ने छत के रास्ते से घुसकर कमरों के ताले तोड़े और समान सहित नगदी चोरी की. दरअसल परिवार यहां रहता नहीं था, इसलिए लोगों का ध्यान इस पर नहीं गया. दोपहर में अचानक पड़ोसियों का ध्यान गया और उन्होंने खिड़की से देखा तो अंदर तिजोरी सहित अन्य सामान बिखरे पड़े थे. पड़ोसियों ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
अभी तक दर्ज नहीं हो सकी लिखित शिकायत
जांच करने गए पुलिस अधिकारी का कहना है कि चोरी कब हुई यह निश्चित नहीं है. अभी लिखित शिकायत भी नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. पूरा परिवार मुंबई में होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं करवा पाया है. कितना सामान चोरी हुआ है इसका पता तभी लग सकता है, जब उनके परिवार से कोई यहां आएगा. परिवार के ही अशोक मिश्रा ने बताया है कि चोर लाखों रुपये के गहने चुराकर ले गए.