ETV Bharat / state

भदोही: किशोरी की पोस्मॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, नहीं किया गया था रेप और मर्डर - पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह

teenager drowned to death
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:54 PM IST

21:18 August 20

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी और कहा कि किशोरी की डूब कर ही मौत हुई है.

भदोही: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी का शव नदी में मिलने के बाद दोबारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें हत्या और रेप की पुष्टि नहीं हुई. दोबारा पोस्टमार्टम में भी किशोरी के नदी में डूबकर मरने की रिपोर्ट आई. घर वालों ने रेप करने के बाद हत्या करने की आशंका जताई थी. किशोरी दो दिन पहले मवेशी चराने के दौरान गायब हो गई थी. 

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रिपोर्ट के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी की मौत नदी में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की कोई भी बात सामने नहीं आई है. किशोरी का शव बुधवार को नदी में मिला था. 

किशोरी के परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस का घेराव करने पर पुलिस अधीक्षक ने पांच डॉक्टरों की टीम गठित करके दोबारा पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई. ताकि घरवालों की आशंका को दूर किया जा सके. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पहले रिपोर्ट की ही तरह थी.

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि हमने सारे कॉल डिटेल्स और अन्य सूत्रों से भी जानकारी लेने की कोशिश की कि हत्या का कारण कुछ और तो नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी साक्ष्य सामने नहीं आया  उन्होंने बताया कि घरवालों ने जिनके खिलाफ तहरीर दी थी, उनको हम पिछले 2 दिन से हिरासत में रखे हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि युवती 48 घंटे से ज्यादा पानी में रही, जिसकी वजह से उसका शरीर डीकंपोज हो गया था और शरीर पर काले निशान पड़ गए थे. वह काले निशान शरीर के सड़ जाने की वजह से पड़े हैं ना कि किसी तेजाब से जलाने या किसी अन्य चीज से जलाने से की वजह से पड़े हैं.

21:18 August 20

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी और कहा कि किशोरी की डूब कर ही मौत हुई है.

भदोही: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी का शव नदी में मिलने के बाद दोबारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें हत्या और रेप की पुष्टि नहीं हुई. दोबारा पोस्टमार्टम में भी किशोरी के नदी में डूबकर मरने की रिपोर्ट आई. घर वालों ने रेप करने के बाद हत्या करने की आशंका जताई थी. किशोरी दो दिन पहले मवेशी चराने के दौरान गायब हो गई थी. 

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रिपोर्ट के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी की मौत नदी में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की कोई भी बात सामने नहीं आई है. किशोरी का शव बुधवार को नदी में मिला था. 

किशोरी के परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस का घेराव करने पर पुलिस अधीक्षक ने पांच डॉक्टरों की टीम गठित करके दोबारा पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई. ताकि घरवालों की आशंका को दूर किया जा सके. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पहले रिपोर्ट की ही तरह थी.

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि हमने सारे कॉल डिटेल्स और अन्य सूत्रों से भी जानकारी लेने की कोशिश की कि हत्या का कारण कुछ और तो नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी साक्ष्य सामने नहीं आया  उन्होंने बताया कि घरवालों ने जिनके खिलाफ तहरीर दी थी, उनको हम पिछले 2 दिन से हिरासत में रखे हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि युवती 48 घंटे से ज्यादा पानी में रही, जिसकी वजह से उसका शरीर डीकंपोज हो गया था और शरीर पर काले निशान पड़ गए थे. वह काले निशान शरीर के सड़ जाने की वजह से पड़े हैं ना कि किसी तेजाब से जलाने या किसी अन्य चीज से जलाने से की वजह से पड़े हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.