ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई नोकझोंक - samajwadi party protest in bhadohi

भदोही औराई चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज और थाने के कुछ सिपाहियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बदसलूकी की है. कार्यकर्ताओं ने थाने के सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम और एसपी से मांग भी की है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:13 PM IST

भदोही: समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे के विरोध में रविवार को सपाइयों का गुस्सा भड़क उठा. नाराज कार्यकर्ताओं ने औराई चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज ने कहा कि योगी सरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ बदले की भावना से कार्य कर रही है. सरकार के इस रवैये से सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. जिसके चलते सपाइयों ने औराई चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है.

श्यामला सरोज ने कहा कि अखिलेश यादव समेत 21 पार्टी नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल बदले की भावना से काम किया है. सपा ने हमेशा गलत कार्यों का विरोध किया है. सपाइयों को पुलिसिया उत्पीड़न या मुकदमों से डराया नहीं जा सकता.

भदोही: समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे के विरोध में रविवार को सपाइयों का गुस्सा भड़क उठा. नाराज कार्यकर्ताओं ने औराई चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज ने कहा कि योगी सरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ बदले की भावना से कार्य कर रही है. सरकार के इस रवैये से सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. जिसके चलते सपाइयों ने औराई चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है.

श्यामला सरोज ने कहा कि अखिलेश यादव समेत 21 पार्टी नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल बदले की भावना से काम किया है. सपा ने हमेशा गलत कार्यों का विरोध किया है. सपाइयों को पुलिसिया उत्पीड़न या मुकदमों से डराया नहीं जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.