भदोही: जनपद में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. औराई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया.
जिले में पुलिस ने लुटेरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव से पांच लोगों को पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को बदमाशों ने देर रात कोयला व्यापारी का अपहरण कर हत्या करने का प्रयास किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एक ट्रक में लोड 25 टन कोयला लूट लिया था. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ खैरपुर निवासी शमशाद आलम ने औराई थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई थी. उसमें सात आरोपियों के नाम थे. सात में पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: एनजीटी ने सिंगरेनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड पर ठोंका 41 करोड़ रुपये का जुर्माना
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जौनपुर के थाना रामपुर के कोटिगांव निवासी घनश्याम गिरी के पास एक ट्रक था. अखिलेश के ट्रक की किश्तें ड्यू होने की वजह से शिव होटल के पास पेट्रोल पंप से कुछ दूर 20 दिनों से खड़ा हुआ था. अखिलेश को पैसों की जरूरत होने पर दोनों ने मिलकर एक योजना बनाई. घनश्याम गिरी ने ट्रक की नंबर प्लेट यूपी 66 टी 1005 को बदलकर यूपी 66 टी 2215 कर दिया. उसके बाद उस ट्रक को रायगढ़ छत्तीसगढ़ चलाने लगा था. वहीं, मामले में सफलता पाने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप