ETV Bharat / state

गायिका से रेप का मामला, दोषी बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की सजा पर फैसला आज - वाराणसी की गायिका से गैंगरेप का केस

भदोही की एमपीएमएल कोर्ट में शुक्रवार को न्यायाधीश सुबोध सिंह ने बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिया. विजय मिश्रा की सजा पर सुनवाई आज होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 9:05 AM IST

भदोही: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की शुक्रवार को जिला न्यायालय में दुष्कर्म के मामले में सुनवाई हुई. इसमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा एवं नाती विकास मिश्र ज्योति को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया. वहीं पूर्व विधायक विजय मिश्रा को अदालत ने दोष करार दिया. सजा पर सुनवाई आज होगी.


बता दें कि शुक्रवार को जिला न्यायालय के एमपी-एमएलए एडीजे प्रथम कोर्ट ने गायिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सुनवाई की और पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया. सजा का सुनवाई आज (4 नवंबर) होनी है. शुक्रवार के फैसले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा उर्फ ज्योति को अदालत ने बरी कर दिया था. वहीं कोर्ट ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया. आज अदालत सजा सुना सकती है. मामले के संवेदनशील होने के कारण न्यायालय परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वाराणसी की गायिका से गैंगरेप का केस: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे और नाती पर वाराणसी की एक गायिका ने 2020 में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में गायिका ने बताया था कि 2014 लोकसभा के चुनाव में विजय मिश्रा से उसका परिचय हुआ था. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसमें उसका बेटा और नाती भी शामिल था.

2002 से 2022 तक ज्ञानपुर से लगातार रहे विधायक: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट से 2002 से 2017 तक विधायक रहे. 2017 के चुनाव में टिकट कटने के बाद निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर 2022 तक विधायक रहे. 2023 के चुनाव में जेल रहकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े जिसमें उन्हें हार मिली और वह तीसरे स्थान पर रहे .

परिवार में है पत्नी, बहु, बेटे और नाती-नातिन: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामली मिश्रा एवं बेटे विष्णु मिश्रा उनकी पत्नी रोमा व एक लड़का और लड़की है.

भदोही: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की शुक्रवार को जिला न्यायालय में दुष्कर्म के मामले में सुनवाई हुई. इसमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा एवं नाती विकास मिश्र ज्योति को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया. वहीं पूर्व विधायक विजय मिश्रा को अदालत ने दोष करार दिया. सजा पर सुनवाई आज होगी.


बता दें कि शुक्रवार को जिला न्यायालय के एमपी-एमएलए एडीजे प्रथम कोर्ट ने गायिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सुनवाई की और पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया. सजा का सुनवाई आज (4 नवंबर) होनी है. शुक्रवार के फैसले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा उर्फ ज्योति को अदालत ने बरी कर दिया था. वहीं कोर्ट ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया. आज अदालत सजा सुना सकती है. मामले के संवेदनशील होने के कारण न्यायालय परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वाराणसी की गायिका से गैंगरेप का केस: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे और नाती पर वाराणसी की एक गायिका ने 2020 में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में गायिका ने बताया था कि 2014 लोकसभा के चुनाव में विजय मिश्रा से उसका परिचय हुआ था. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसमें उसका बेटा और नाती भी शामिल था.

2002 से 2022 तक ज्ञानपुर से लगातार रहे विधायक: ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट से 2002 से 2017 तक विधायक रहे. 2017 के चुनाव में टिकट कटने के बाद निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर 2022 तक विधायक रहे. 2023 के चुनाव में जेल रहकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े जिसमें उन्हें हार मिली और वह तीसरे स्थान पर रहे .

परिवार में है पत्नी, बहु, बेटे और नाती-नातिन: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामली मिश्रा एवं बेटे विष्णु मिश्रा उनकी पत्नी रोमा व एक लड़का और लड़की है.

ये भी पढ़ें- पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे की मौत पर कांग्रेस नेता अजय राय ने PGI पर उठाए सवाल, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.