भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के कठोरता में शनिवार से लापता दुकानदार का शव सड़क किनारे खेत से मिला है. परिजनों ने हत्या करके शव को खेत में फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
टहलने कि लिए निकला था दुकानदार
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कठौता इलाके का है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम दुकानदार विजय नारायण पांडे रोजाना की तरह टहलने के लिए निकले थे. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. रविवार सुबह दुकानदार का शव सड़क किनारे खेत में मिला. मृतक की नाक से खून बहता मिला है, ऐसे में परिजनों को आशंका है कि किसी के द्वारा हत्या की गई है.
हत्या की आशंका
मृतक के बेटे विशाल का कहना है कि वह प्रतिदिन शाम को दुकान से आने के बाद टहलने जाते थे. कल शाम वह टहलने के बाद वापस नहीं आए, तो हमने सोचा कि कहीं चले गए होंगे. वह सुबह तक आ जाएंगे, लेकिन जब सुबह हुई तो पता चला कि उनकी लाश गांव के ही बगल के खेत में मिली है. बेटे विशाल ने कहा कि उसे पूरा यकीन है कि उनके पिता की हत्या की गई है और पुलिस इसकी जांच करे.
खेत में शव मिला है. शरीर पर कहीं चोट के निशान नही हैं. मृतक के नाक से ब्लीडिंग हो रही थी. हम जांच में लगे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
-आर के वर्मा, एएसपी