भदोही: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की सफलता पर आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. वही शिवम के चाचा ने भी विश्वास जताया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाले एकदिवसीय मैचों में शिवम शानदार प्रदर्शन करेंगे. शिवम दुबे भदोही जिले के मानिकपुर गांव के निवासी है और उनके चाचा रमेश दुबे पूर्व सांसद रह चुके है. मुंबई में रहने के बावजूद भी शिवम का लगाव भदोही से जुड़ा हुआ है. शिवम दुबे बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं.
शिवम दुबे की सफलता पर उनके परिवार ने जताई खुशी
- क्रिकेटर शिवम दुबे की सफलता पर उनके चाचा ने विश्वास जताया है.
- शिवम वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
- शिवम दुबे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं.
- आईपीएल में शिवम दुबे आरसीबी के लिए खेलते हैं.
- 25 गुना बेस प्राइस देकर आरसीबी ने शिवम को खरीदा था.
इसे भी पढ़ें- भदोही: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के बाद भटकते रहे जोड़े, नहीं मिला गृहस्थी का सामान
शिवम दुबे आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते है. नीलामी में आरसीबी ने शिवम पर 25 गुना अधिक बोली लगाकर पांच करोड़ में खरीदा था. बता दें कि शिवम दुबे ने बड़ौदा के स्पिनर स्वप्निल सिंह के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी.