भदोही: गोपीगंज नगर का ऐतिहासिक रथयात्रा मेला बृहस्पतिवार को हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया. भगवान जगन्नाथ फूलों से सुशोभित रथ पर भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान रथ का वाहक बनने के लिए हर कोई लालायित दिखा.
- विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलम सेवा समिति की तरफ से शाम को नगर में ज्ञानपुर रोड से रथ यात्रा की शुरुआत हुई.
- यह रथ यात्रा सोनिया तालाब स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आरती पूजा के साथ निकाली गई.
- भक्त गाने-बाजे के साथ शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने में लगे हुए थे.
- शोभायात्रा में शामिल गजराज विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.
- लोग उनके दर्शन पूजन के लिए कतार बद्ध खड़े होकर अपने मकानों छतों से पुष्प वर्षा करते रहे.
- शोभा यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे.
- इस शोभा यात्रा में करीब 25 से 30 हजार लोग शामिल हुए.