भदोही: लगातार गिरते भूजल से चिंतित पीएम मोदी ने जल संरक्षण के लिए देश भर में जल शक्ति अभियान के तहत भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में जिले के पल्हैया गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी द्वारा बरसात जल संचयन अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत विद्यालय की छतों पर इकट्ठा बरसात का पानी पाइप के द्वारा भूजल में मिलाने का निर्णय लिया गया. इस अभियान को जल्द ही जिले के 561 विद्यालयो से शुरु किया जाएगा.
- जल ही जीवन है, जल है तो कल है को देखते हुए पीएम मोदी ने जल संचयन, जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान चलाया है.
- जल संरक्षण को लेकर गंभीर प्रधानमंत्री ने देशभर के सरपंचो को पत्र भी लिखा था.
- शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सबसे ज्यादा भूजल से मिलता है.
- उत्तर प्रदेश में घटते भूजल के कारण 36 जिले डार्क जोन घोषित किये गए हैं, जिनमे एक जिला भदोही भी है.
- केंद्र सरकार ने भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बरसात के पानी को इकठ्ठा करके भूजल में मिलाना का निर्णय लिया है.
- इसके लिए जिले के सभी गांव के विद्यालयों में बरसात जल संचयन विधि का प्रयोग करने के लिया कहा है.
- अभियान की शुरुआत संयुक्त सचिव भारत सरकार और जिलाधिकारी ने जिले के पल्हैया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय से की है.
संयुक्त सचिव भारत सरकार के निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन हो, इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जल संरक्षण की शुरुआत पल्हैया गांव के प्राथमिक विद्यालय से की गई है. जल्द ही जिले भर के 561 प्राथमिक विद्यालयों में इसकी शुरुआत की जाएगी.
-विवेक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, भदोही