भदोही: जिले में 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक गुप्ता को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्यवाई में बदमाश मारा गया. बता दें कि बदमाश की तरफ से की गयी फायरिंग में स्वाट प्रभारी घायल हो गए हैं. वहीं मृतक बदमाश के परिजनों ने पुलिस के इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है और इंसाफ की मांग की है. परिजनों का दावा है कि दीपक 25 जून को अचानक लापता हो गया था और इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है.
पुलिस की कार्रवाई में मारा गया दीपक
कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि रात करीब 1:30 पर पुलिस सुरियावां थाना क्षेत्र के चकिया में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोका गया. इस दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग गयी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक कांस्टेबल के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, लेकिन कांस्टेबल को कोई हानि नहीं हुई. इस दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी कार्यवाई में बदमाश दीपक मारा गया और उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से दो असलहा बरामद किया है.
2014 से था फरार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश दीपक के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह बाल सुधार गृह से 2014 से फरार चल रहा था. उसके ऊपर वाराणसी, अंबेडकरनगर और भदोही में कुल मिलाकर 50 हजार का इनाम था.
भाई ने कहा एनकाउंटर फर्जी
इस बारे में मृतक के भाई सागर गुप्ता का दावा है कि 25 जून को दीपक वाराणसी के शिवपुर में कार सर्विस कराने गया था, जहां से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गया. इसे लेकर शिवपुर में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था. सागर का आरोप है कि पुलिस दीपक को उठा के ले गयी और उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया. इन आरोपों को पुलिस अधीक्षक ने खारिज करते हुए कहा कि जब कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में होता है तो वह बचने के लिए गुमशुदगी दर्ज करा देता है.