भदोही: जिले के औराई विधानसभा में पुलिस के जवानों ने अधिकारियों के साथ रूट मार्च किया. खास बात यह रही कि इस दौरान पुलिस के जवानों ने अपने बाइक में लगे सायरन को और अधिकारियों ने अपने गाड़ियों में लगे हूटर को बजाए रखा था.
अधिकारियों के मुताबिक यह रूट मार्च नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए किया गया. वहीं रमजान का महीना चल रहा है तो इस दौरान कोई अराजकता न हो इसलिए यह रूट मार्च किया गया है. औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह, घोसिया, महराजगंज के साथ औराई बाजार में डिप्टी एसपी और एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने यह रूट मार्च किया.
इस दौरान कई जगहों पर जवानों का स्वागत किया गया. कई कस्बों में लोगों ने अपने घर से फूलों को पुलिस पर बरसा कर उनका स्वागत किया. साथ ही ताली बजा कर उनका अभिवादन भी किया. वहीं औराई के एक गांव में कोरोना के मरीज के मिलने के बाद डीएम, एसपी ने वहां जाकर निरीक्षण किया. साथ ही गांव को सैनिटाइज कराया और लोगों से घरों में रहने की अपील की.