भदोहीः कांग्रेस यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लिया है. अजय कुमार लल्लू 3 लोगों के साथ उम्भा कांड की बरसी पर सोनभद्र जा रहे थे. पुलिस अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में ले गई है. बताते चलें कि पिछले वर्ष सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद को लेकर 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें शामिल होने के लिए अजय कुमार लल्लू तीन लोगों के साथ अपने निजी वाहन से जा रहे थे. बताते चलें कि पिछले साल प्रियंका गांधी को उम्भा जाते समय पुलिस ने रोक दिया था.
सरकार की नीतियों को बताया दमनकारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लिया है. अजय कुमार लल्लू वर्ष 2019 में हुए उम्भा हत्याकांड की बरसी में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान अजय कुमार लल्लू की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई. अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार को दमनकारी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने दमनकारी नीतियों की वजह से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार फासीवादी हो गई है.
इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं किसी दो-तीन साथियों के साथ बरसी में शामिल होना चाहता हूं, तो इससे सरकार को क्या परेशानी है. मुझे यहां हिरासत में ले लिया गया यह पूरी तरीके से असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार को इसका जवाब देना होगा.
पिछले वर्ष हुआ था उम्भा हत्याकांड
वर्ष 2019 में सोनभद्र जिले के उम्भा में 56 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें 11 आदिवासी लोगों की हत्या कर दी गई थी. अजय कुमार लल्लू आज उम्भा कांड की बरसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लेकर उम्भा जाने से रोक दिया.