भदोही: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक कालीन निर्यातक कंपनी के मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन के बावजूद कालीन कंपनी में कालीन बुनकरों को इकट्ठा कर उनसे काम लिया जा रहा था. पुलिस ने उल्लंघन के मामले में पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है.
प्रशासन को परवेज कारपेट चलाए जाने की सूचना पहले से ही मिल गई थी, लेकिन कंपनी को बाहर से ताला लगाकर पीछे के रास्ते से बुनकरों को बुलाया जाता था और उनसे कारपेट के बुनाई का काम करवाया जाता था. लॉकडाउन होने के बाद सब को जाहा निर्देश दिए गए थे कि कोई भी संस्थान या कंपनी नहीं खुली रहेगी, जो इस तरह के काम करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी ने बताया कि जो लोग पकड़े गए हैं उन सख्त पर कार्रवाई की जाएगी और आगे ऐसी स्थिति न बने इस को भी ध्यान में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जरूरी सामानों की जमाखोरी पर प्रशासन की रोक, नहीं खरीद सकेंगे दो किलो से अधिक आलू