भदोही: 6 मार्च से भदोहा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. महोत्सव के पहले दिन मुशायरा और कविता पाठ का आयोजन किया गया. इसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कवयित्री अनामिका अंबर की कविताओं ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. लोगों ने उनकी कविताओं पर जमकर तालियां और सीटियां बजाईं.
विपरीत परिस्थितियों में रखें धैर्य
महोत्सव में कवयित्री ने मौजूदा समय के दो ज्वलंत मुद्दों पर मुखर होकर कविता पाठ किया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखें. चाहे सीएए हो या कोरोना वायरस हो हर विषय में जानकारी होना बेहद जरूरी है. चाहे बीमारी हो या फिर कोई कानून हो, उस विषय में जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई निर्णय लें.
गंगा-जमुनी तहजीब वाला देश है भारत
इसके साथ ही अनामिका ने देशवासियों से चाइनीज रंगों से परहेज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस होली चाइनीज रंगों के बजाए भारतीय रंगों में रंग जाएं. सीएए पर कविता पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह देश गंगा-जमुनी तहजीब वाला देश है, एक बार जो यहां आ गया फिर यहीं का होकर रह जाता है. ऐसे में उसे कोई भी देश से बाहर नहीं निकाल सकता.
यह भी पढ़ें-: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो आशा कार्यकर्ताओं की मौत, दो गंभीर
नागरिकता छीनने का कानून नहीं है सीएए
सीएए का समर्थन में अनामिका ने कहा कि इस कानून का विरोध करने से पहले सभी लोग इसके बारे में पढ़ लें. यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून हैं, इससे देश के किसी नागरिक की नागरिकता को खतरा नहीं है. इसके साथ ही कोरोना वायरस पर उन्होंने जो कविताएं पढ़ीं उन्हें भी लोगों ने खूब सराहा.