चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में 16 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सालों से भारत अनुच्छेद 370 को रद करने और सीएए को लागू करने जैसे फैसलों का इंतजार कर रहा था. इन फैसलों को बदला नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे समय बाद भी इन समस्याओं को सुलझाने में नहीं बल्कि उलझाने में ही राजनीतिक हित सिद्ध होते थे. लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है. जो आखिरी पायदान पर था उसे प्राथमिक पायदान पर रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसीः रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से देश आज वह फैसले भी ले रहा है, जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो या सीएए, वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था. देशहित में यह फैसले जरूरी थे और दुनिया भर के दबाव के बावजूद इन फैसलों पर हम कायम हैं और कायम रहेंगे.