ETV Bharat / state

भदोही: फोटोग्राफी एग्जीबिशन में दिखा 370 आर्टिकल हटाए जाने का क्रेज - 370 आर्टिकल

उत्तर प्रदेश के भदोही में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन जिले में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्टिकल 370 के हटाए जाने के साथ जम्मू कश्मीर राज्य की खूबसूरती को कई चित्रों के माध्यम से दिखाया गया.

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर लगी फोटोग्राफी एग्जीबिशन.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:45 PM IST

भदोही: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन जिले में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें 370 आर्टिकल हटने की खुशी में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का थीम जम्मू और कश्मीर ओरिएंटेड रखा गया. एग्जीबिशन में जम्मू कश्मीर राज्य की खूबसूरती को कई चित्रों के माध्यम से दिखाया गया. इस फोटोग्राफी एग्जीबिशन में नगर पालिका अध्यक्ष और कई आला अधिकारी पहुंचे. यह फोटो एग्जीबिशन भदोही जैसे छोटे जिले के लिए बिल्कुल नए तरीके का अनुभव था.

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर लगी फोटोग्राफी एग्जीबिशन.

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर जिले में लगी फोटोग्राफी एग्जीबिशन-

  • इसमें सैकड़ों फोटो प्रदर्शित किए गए जो की कश्मीर की खूबसूरती को दिखा रहे थे.
  • इन फोटो के माध्यम से दिखाया गया कि किन कारणों की वजह से कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है.
  • जिले के एक स्टूडियो में काम करने वाले चंदू राय ने यह एग्जिबिशन लगाई थी.
  • चंदू राय दिहाड़ी पर घूम-घूम कर फोटो खिंचा करते है.
  • इसी शौक को अपनी नई पहचान देने के लिए उन्होंने जिले में फोटोग्राफी एग्जीबिशन लगाने का फैसला किया.

चंदू राय बताते हैं कि

  • शुरुआती दिनों में न पास में कैमरा था और न ही फोटोग्राफी के बारे में ज्ञान था.
  • देश के करीब 15 राज्यों में फोटोग्राफी के लिए जा चुके हैं.

भदोही: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन जिले में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें 370 आर्टिकल हटने की खुशी में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का थीम जम्मू और कश्मीर ओरिएंटेड रखा गया. एग्जीबिशन में जम्मू कश्मीर राज्य की खूबसूरती को कई चित्रों के माध्यम से दिखाया गया. इस फोटोग्राफी एग्जीबिशन में नगर पालिका अध्यक्ष और कई आला अधिकारी पहुंचे. यह फोटो एग्जीबिशन भदोही जैसे छोटे जिले के लिए बिल्कुल नए तरीके का अनुभव था.

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर लगी फोटोग्राफी एग्जीबिशन.

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर जिले में लगी फोटोग्राफी एग्जीबिशन-

  • इसमें सैकड़ों फोटो प्रदर्शित किए गए जो की कश्मीर की खूबसूरती को दिखा रहे थे.
  • इन फोटो के माध्यम से दिखाया गया कि किन कारणों की वजह से कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है.
  • जिले के एक स्टूडियो में काम करने वाले चंदू राय ने यह एग्जिबिशन लगाई थी.
  • चंदू राय दिहाड़ी पर घूम-घूम कर फोटो खिंचा करते है.
  • इसी शौक को अपनी नई पहचान देने के लिए उन्होंने जिले में फोटोग्राफी एग्जीबिशन लगाने का फैसला किया.

चंदू राय बताते हैं कि

  • शुरुआती दिनों में न पास में कैमरा था और न ही फोटोग्राफी के बारे में ज्ञान था.
  • देश के करीब 15 राज्यों में फोटोग्राफी के लिए जा चुके हैं.
Intro:वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन भदोही में फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया गया था जिसमें 370 आर्टिकल हटने की खुशी में इस फोटोग्राफी एग्जिबिशन का थीम है जम्मू और कश्मीर ओरिएंटेड था इसमें जम्मू कश्मीर राज्य के खूबसूरती कोध कई चित्रों के माध्यम से दिखाया गया था इस फोटोग्राफी एग्जिबिशन में नगर पालिका अध्यक्ष और कई आला अधिकारी पहुंचे थे फोटो एग्जिबिशन जैसी चीजें भदोही जैसे छोटे जिले के लिए बिल्कुल नए तरीके का अनुभव था


Body:इस फोटोग्राफी एग्जिबिशन में इस साल का थीम 370 हटा कश्मीर बढ़ा था इसमें सैकड़ों फोटो जो कश्मीर की खूबसूरती को परिभाषित करते उन्हें दिखाया गया कि किन कारणों की वजह से कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है भदोही जिले के एग्जीबिशन का यह लगातार तीसरा साल था यहीं के एक स्टूडियो में काम करने वाले चंदू राय जोकि ₹80 की दिहाड़ी पर घूम घूम कर फोटो खिंचा करते थे और इसी शौक को एक अपनी नई पहचान देने के लिए उन्होंने भदोही जैसे छोटी जगह पर फोटोग्राफी एग्जिबिशन लगाने का फैसला किया चंदू राय बताते हैं कि शुरुआती दिनों में ना उनके पास कैमरा था और ना ही फोटोग्राफी के बारे में उनको ज्ञान था लेकिन अपने भाई की शादी में एक बार दिलवाले कैमरे से फोटो खींचा जिसकी तारीफ उनके रिश्तेदारों ने की तभी से चंदू राय को फोटोग्राफी के प्रति लगाव हो गया और देखते देखते वह उनका जुनून बन गया


Conclusion:वह बताते हैं कि देश के लगभग 15 राज्यों में वह फोटोग्राफी के लिए जा चुके हैं भदोही के युवा फोटोग्राफी के प्रति आकर्षित हो और उसमें भी अपना कैरियर बना सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वह हर साल की तरह इस साल भी फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया था जब उनसे फोटोग्राफी एग्जिबिशन के थीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जम्मू कश्मीर के लगभग हर जिले में जाकर उन्होंने फोटोग्राफी की है और जम्मू कश्मीर की खूबसूरती को देखा है इसलिए वह चाहते हैं कि भदोही के लोग भी मेरे फोटो के माध्यम से इस खूबसूरत राज्य के खूबसूरती को देखें और 370 आर्टिकल हटने का खुशी मनाएं भदोही जैसे छोटे जिले में फोटोग्राफी एग्जिबिशन की बात करना कुछ सालों पहले तक नामुमकिन थी लेकिन चंदू राय की मेहनत की वजह से आज लोग इसमें दिलचस्पी लेने लगे हैं

बाइट - चंद्र बालक राय फोटोग्राफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.