भदोही: ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे करोना वॉरियर्स पर जिले के चौरी बाजार के व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा करके उनका उत्साहवर्धन किया गया.
इस दौरान सड़क किनारे लोग खड़े होकर अपने अपने घरों की छतों पर से पुलिस पर फूलों की वर्षा कर रहे थे. लोगों द्वारा सड़क के दोनों तरफ से सोशल डिस्टेस्टिंग का पूरी तरह पालन करते हुए तालियां बजाकर भी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
चौरी बाजार के व्यवसायियों ने कहा कि इस महामारी मे पुलिस व चिकित्सक अपनी जान की परवाह न करके हम लोगों की सुरक्षा के लिए के लगे हैंं. ऐसे मे वो पूरी तरह सम्मान के पात्र हैं.
लोगों द्वारा दिए गए सम्मान के बाद क्षेत्राधिकारी की आखें नम हो गई. क्षेत्राधिकारी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद भी पुलिसकर्मियों को अपना काम करना होता है, लेकिन जिस तरह आम जनता ने खाकी वर्दी को सम्मान दिया वो बहुत बड़ी बात है.