भदोही: जिले में रामपुर गंगा घाट पर नाविकों की लापरवाही सामने आ रही है. नावों पर ओवरलोडिंग कर लोगों को रोजाना गंगा नदी पार करया जाता है. वहीं इन नावों पर कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं होता है. कई सवारियों को बिना सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाइक व अन्य सामानों के साथ बैठाकर गंगा को पार कराया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था का नहीं रहता इंतजाम
गंगा में जल स्तर बढ़ने के बाद भदोही जिले को मिर्जापुर जिले से जोड़ने वाला अस्थाई पांटून पुल को भी हटा दिया गया है. ऐसे में अब लोगों के पास गंगा को पार करने के लिए नावों का ही सहारा बचा है.
जिले के रामपुर गंगा घाट पर आए दिन नाविक ओवरलोड करके सवारियों को गंगा पार कराते हैं. इतना ही नहीं सवारियों के साथ-साथ अन्य सामान भी नाव पर लदे होते हैं, जिससे हादसे की संभावना अधिक होती है. इन नावों पर सवार लोगों के पास सुरक्षा के कोई उपाय भी नहीं हैं.