भदोही: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. संक्रमण को रोकने के लिए लोग सुबह से लेकर दोपहर तक सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करते हैं लेकिन शाम होते ही बेपरवाह होकर इधर-उधर घूमने लगते हैं.
जिले में ज्ञानपुर सब्जी मंडी जैसे ही खुली, लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों की संख्या में सामान खरीदते नजर आए.
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में पुलिस के सख्त रवैया अपनाने पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना शुरू कर दिया था, लेकिन लॉकडाउन का समय जैसे-जैसे बीत रहा है, लोग इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. जनपद में सार्वजनिक जगहों पर पहले की तरह भीड़ लगाते हुए लोग धीरे-धीरे दिखने लगे हैं.
खासकर सब्जी मंडी राशन की दुकान तथा किराने की दुकानों पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.