भदोही: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में एहतियात के तौर पर लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के समय कोई घर से बाहर न निकले और उसका सख्ती से पालन हो इसके लिए हर जिले की पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं भदोही जिले के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं.
जिले में लोगों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. वहीं प्रशासन भी आंख मूंदे दिख रहा है. लॉकडाउन के बावजूद बैंकों और दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं न ही लॉकडाउन का.
पुलिसकर्मी कर रहे खानापूर्ति
बात करें पुलिस प्रशासन की तो सुबह से देर शाम तक कोई भी अधिकारी नहीं दिखता है, मगर जैसे ही मौसम ठंडा होता है कि उनका दल चौराहे और तिराहे पर दुकान सजा लेता है. इस दौरान तो उनकी कड़ाई देखने को मिलती है. एक-दो वाहन मिल गए तो बस उनका चालान काट और सीज कर अपनी उपस्थिति पक्की कर खानापूर्ति कर रहे हैं.
सुबह से शाम तक नहीं आते नजर
बानगी के तौर पर औराई चौराहा और महराजगंज तिराहे पर शाम ढलते ही पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है. पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक न तो सड़क पर दिखते हैं और न प्रतिष्ठानों में, जिसके कारण लोग बेधड़क लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.