भदोहीः औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में औराई के भी एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हुआ है. मृतक के घर मातम का माहौल है और घायल युवक के परिजन उसके शकुशल लौटने की कामना कर रहे हैं. जिस युवक की मौत हुई है उसकी आज पहली शादी की सालगिरह भी थी.
मृतक का नाम मुकेश विश्वकर्मा है. वह औराई थाना क्षेत्र के उगापुर डीह का रहने वाला था. तीन माह पहले वह जयपुर गया था और वहां अपने परिवार के सुनील विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद दोनों घर आ रहे थे. औरैया में हुई सड़क दुर्घटना मुकेश की मौत हो गई, जबकि सुनील का पैर टूट गया है.
मृतक मुकेश की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बेटे से उसकी कल बात हुई थी. उसने बताया था कि वह ट्रक में बैठ गया है, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मुकेश की मौत की खबर आएगी.