संत रविदास नगरः भदोही-औराई क्षेत्र अन्तर्गत मिर्जापुर रोड सहसेपुर में पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पिकअप की चपेट में आई बाइक
गौरतलब हो कि मिर्जापुर निवासी सुरेश कुमार गौतम (23) अपने बुआ के लड़के नीरज कुमार (22) के साथ बाइक से गृहस्थी का सामान लेने औराई जा रहे थे. सहसेपुर पहुंचते ही बाइक अचानक मिर्जापुर जा रही पिकअप वाहन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर घायल को ट्रॉमा सेंटर किया रेफर
सूचना पर पहुंचे औराई कोतवाल श्रीकांत राय ने लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औराई में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डाक्टरों की टीम ने सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा नीरज कुमार को गंभीर चोट होने के कारण ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, हालत गंभीर
घटना की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक सुरेश दो भाइयों में छोटा था. वह अभी पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.