चन्दौली: जिले के बलुआ पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस को तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
दरअसल, नवागत कप्तान के निर्देश पर बलुआ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो से गांजा लेकर चौबेपुर से निकला. वह बलुआ के रास्ते कहीं जाने की फिराक में था. पुलिस ने बलुआ तिराहे पर घेराबंदी कर दी. थोड़ी ही देर में स्कार्पियो आती दिखाई दी. पुलिस ने वाहन को रुकवाया और युवक को दबोच लिया.
जांच के दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर दो बोरों में 21 किग्रा 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. यही नहीं तलाशी के दौरान युवक के पास एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुआ. इसके अलावा उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद किया है.