ETV Bharat / state

भदोहीः नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - भदोही समाचार

भदोही में नवविवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने उसके सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगया है.

bhadohi news
मृतका के परिजन
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:39 AM IST

भदोहीः जनपद में चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेबेली मे एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के सास-ससुर जेठ-जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि, अरुण तिवारी की शादी गोपीगंज थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर गांव निवासी पूजा मिश्रा से 26 फरवरी 2020 में हुई थी. रविवार रात पूजा के ससुराल वालों ने पूजा के मायके में सूचना दी कि पूजा की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसे हम लोग इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जा रहे हैं. तबीयत खराब की सूचना पर जब रात में मायके वाले पूजा के घर पहुंचे तो, उन्होंने देखा पूजा घर में मृत पड़ी थी.

मायके वालों ने इसकी सूचना चौरी थाने में दी. घटनास्थल पर चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान व चौकी इंचार्ज प्रवीण शेखर पहुंच गए. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई. सूचना पर औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई का आरोप है की पूजा की हत्या कि गई है.

औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों ने चौरी पुलिस थाने में सास-ससुर, जेठ-जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उधर सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं.

भदोहीः जनपद में चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेबेली मे एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के सास-ससुर जेठ-जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि, अरुण तिवारी की शादी गोपीगंज थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर गांव निवासी पूजा मिश्रा से 26 फरवरी 2020 में हुई थी. रविवार रात पूजा के ससुराल वालों ने पूजा के मायके में सूचना दी कि पूजा की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसे हम लोग इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जा रहे हैं. तबीयत खराब की सूचना पर जब रात में मायके वाले पूजा के घर पहुंचे तो, उन्होंने देखा पूजा घर में मृत पड़ी थी.

मायके वालों ने इसकी सूचना चौरी थाने में दी. घटनास्थल पर चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान व चौकी इंचार्ज प्रवीण शेखर पहुंच गए. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई. सूचना पर औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई का आरोप है की पूजा की हत्या कि गई है.

औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों ने चौरी पुलिस थाने में सास-ससुर, जेठ-जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उधर सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.