भदोही: जिले के गोपीगंज नगर में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खड़कती मोहल्ला स्थित एक व्यापारी की दुकान में छापे मारकर 5.5 लाख रुपये का खाद्य तेल खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने जप्त किया है. टीम ने खाद्य तेल को जप्त कर के नमूना को जांच के लिए लैब में भेज दिया है. आरोप है कि पाम आयल और केमिकल मिलाकर खाद्य तेल बेचा जा रहा था. व्यापारी की अपनी दुकान थी, जिसमें वो तेल की पिराई करता था. साथ ही पाम आयल और केमिकल से तैयार तेल को उसमें मिलाकर बेच देता था.
कार्रवाई से क्षेत्र में मची खलबली
भदोही में असुरक्षित खाद्य, तेल और मसाले पर खाद्य विभाग की कड़ी नजर है. शिकायत मिल रही है कि जिले में बड़ी मात्रा में मिलावट का कारोबार चल रहा है. शुक्रवार को गोपीगंज नगर स्थित खड़कती मोहल्ला में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने व्यापारी की दुकान पर छापा मारा तो क्षेत्र में खलबली मच गई. छापे में तेल व्यापारी के यहां से 5.5 लाख रुपये का तेल बरामद हुआ है. वहीं इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.
मील का मालिक बीजेपी का नेता
इस संबंध में खाद्य अधिकारी चंदन पांडे ने बताया कि जनपद में खाद्य तेल आसपास के जिलों से मंगाया जाता है. ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में इसे मिलाकर सप्लाई किया जाता है. काफी दिनों से हमें इसकी शिकायत मिल रही थी इसके बाद हमने छापेमारी करके तेल को जप्त किया है. रिपोर्ट जैसे ही आ जाएगी इसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खाद्य तेल जहां से जब्त हुआ है, उस मील का मालिक बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.