भदोही: मलेशिया में पिछले एक वर्ष से फंसे जिले के खमरिया निवासी मुलायम यादव वतन लौट आए हैं. एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से मुलायम की वतन वापसी कराई है. करीब एक माह पूर्व परिजनों ने ट्विटर व मीडिया के जरिये मुलायम को वापस लाने की गुहार लगाई थी. मुलायम नौकरी के सिलसिले में मलेशिया गया था, जहां वीजा समाप्त होने के बाद भी करीब एक साल से फंसा हुआ था. स्वदेश लौटे मुलायम की आंखें परिजनों को देख भर आईं. परिजनों ने पुलिस व सरकार की प्रशंसा की है.
बता दें कि 19 अप्रैल 2023 को भदोही पुलिस को ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से थाना औराई के खमरिया निवासी मुलायम यादव के मलेशिया में लगभग एक वर्ष से फंसे होने की सूचना देते वतन वापस लाने की गुहार लगाई थी. इस पर एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस विदेश मंत्रालय के सहयोग से मलेशिया में लगभग 1 वर्ष से फंसे मुलायम यादव की सकुशल वतन वापसी कराई. मुलायम यादव ने बताया कि जून 2022 एक एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा था और कहा था कि 1 महीने में कॉमर्शियल वीजा भेजा दे देगा. लेकिन एजेंट ने कॉमर्शियल वीजा नहीं दिया. वीजा की समयावधि समाप्त होने के बाद लगभग वर्ष से वह अवैध रूप से मलेशिया में रहा. विगत वर्ष में भी भदोही पुलिस द्वारा थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति जो सऊदी अरब में एग्रीमेंट समाप्त होने के उपरांत लगभग डेढ़ वर्ष से फंसे थे, उनकी सकुशल वतन वापसी कराई थी.
मलेशिया में एक साल से फंसे मुलायम यादव लौटे वतन, छलक पड़े आंसू - Mulayam Yadav returned from Malaysia
भदोही के रहने वाले मुलायम यादव मलेशिया में पिछले एक साल से फंसे थे. परिजनों के गुहार लगाने के बाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से मुलायम को स्वदेश वापसी कराई है.
भदोही: मलेशिया में पिछले एक वर्ष से फंसे जिले के खमरिया निवासी मुलायम यादव वतन लौट आए हैं. एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से मुलायम की वतन वापसी कराई है. करीब एक माह पूर्व परिजनों ने ट्विटर व मीडिया के जरिये मुलायम को वापस लाने की गुहार लगाई थी. मुलायम नौकरी के सिलसिले में मलेशिया गया था, जहां वीजा समाप्त होने के बाद भी करीब एक साल से फंसा हुआ था. स्वदेश लौटे मुलायम की आंखें परिजनों को देख भर आईं. परिजनों ने पुलिस व सरकार की प्रशंसा की है.
बता दें कि 19 अप्रैल 2023 को भदोही पुलिस को ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से थाना औराई के खमरिया निवासी मुलायम यादव के मलेशिया में लगभग एक वर्ष से फंसे होने की सूचना देते वतन वापस लाने की गुहार लगाई थी. इस पर एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस विदेश मंत्रालय के सहयोग से मलेशिया में लगभग 1 वर्ष से फंसे मुलायम यादव की सकुशल वतन वापसी कराई. मुलायम यादव ने बताया कि जून 2022 एक एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा था और कहा था कि 1 महीने में कॉमर्शियल वीजा भेजा दे देगा. लेकिन एजेंट ने कॉमर्शियल वीजा नहीं दिया. वीजा की समयावधि समाप्त होने के बाद लगभग वर्ष से वह अवैध रूप से मलेशिया में रहा. विगत वर्ष में भी भदोही पुलिस द्वारा थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति जो सऊदी अरब में एग्रीमेंट समाप्त होने के उपरांत लगभग डेढ़ वर्ष से फंसे थे, उनकी सकुशल वतन वापसी कराई थी.