भदोही: जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार का दावा है कि उसकी दुकान से आठ लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल सेट चोरी किए गए हैं.
- पटेल नगर स्थित हॉस्टल चौराहे के पास लकी मोबाइल शॉप में चोरी.
- सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार ने टूटा हुआ दरवाजा देखा.
- दुकान में रखे लगभग सभी मोबाइल फोन गायब थे.
- चोरों ने छत के रास्ते से दुकान में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
- घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
- पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
- फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: भदोही में आज भी 'धूप घड़ी' में देखा जाता है समय