भदोहीः चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को असलहा दिखाकर 60 रुपये नगद और आठ लाख की ज्वेलरी लूट ली. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मामले की जानकारी ली. साथ ही क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया.
बता दें, कि शनिवार को 11 बजे समालकोट निवासी जय कुमार सेठ अपने घर से जेवर व कुछ नगदी लेकर पल्हैया गांव स्थित दुकान पर बाइक से जा रहे थे. मानिकपुर उगापुर मार्ग पर कोम गांव में हनुमान मंदिर के पास पहुंचा थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें ओवर टेक करके रोक लिया. बदमाशों ने असलहा सटाकर डिग्गी में रखी ज्वेलरी व 60 हजार की नगदी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे जोगीपुर होकर भदोही की तरफ भाग गए. पीड़ित ने घटना के बाद भदोही तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे.
पढ़ेः महंगे शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफास, 6 गिरफ्तार
बता दें, कि पीड़ित के भांजे शुभम से इसी गांव में 16 नवम्बर 2018 को डेढ़ लाख की लूट हुई थी. वहीं, पीड़ित के भतीजे अंकुल से भी 22 नवम्बर 2020 को एक लाख की लूट हुई थी. घटना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली और टीम गठित कर लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप