भदोही: जिले के कोरोना थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि 20 अप्रैल की शाम को किशोरी हैंडपंप से पानी भरने गई थी. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए पड़ोस का युवक जबरन उसे अपने घर उठा ले गया. वहीं पूरी रात उसे अपने घर में रखकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
देर रात तक परिजन किशोरी की खोज करते रहे. वहीं दूसरे दिन किसी ने बताया कि किशोरी पड़ोस के घर में ही है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पड़ोसी के घर से बाहर निकाला. वहीं पीड़िता के परिजन आरोपी के परिजनों की भी संलिप्तता होने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर शुक्रवार को कोइरौना थाने में एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.