भदोही: जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक छह दिन पहले मुम्बई से बाइक से घर आया था. इसके बाद उसे पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रविवार सुबह वह मोबाइल चार्जिंग में लगा रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया.
मामला चौरी थाना क्षेत्र के परऊपुर अमवा का है, जहां पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर में यशवंत पटेल (22) रह रहा था. उसके साथ पंचायत भवन में 12 से अधिक लोग क्वारेंटाइन थे. सेंटर में रह रहे लोगों ने बताया कि यशवंत अपने मोबाइल को चार्जिंग के लिए लगा रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा.
सूचना पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह मुम्बई में कार में एसी लगाने का काम करता था. लॉकडाउन और मुम्बई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यशवंत बाइक से अपने घर आ गया था. इसके बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
ये भी पढ़ें- औरैया सड़क हादसे में भदोही के युवक की मौत, फर्नीचर बनाने का करता था काम