भदोही: आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. विष्णु मिश्रा काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं और हवाई अड्डों पर फरार हुए आरोपी को हिरासत में लेने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाता है.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया कि विष्णु मिश्रा एक आपराधिक और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा है. पुलिस विष्णु मिश्रा की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, चार अगस्त को कौलापुर निवासी कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और विधान परिषद सदस्य राम लली मिश्र और बेटे विष्णु कुमार मिश्रा के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उनकी पत्नी को उच्च न्यायालय से सशर्त अग्रिम जमानत मिली है.
उन्होंने बताया कि विष्णु मिश्रा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट के बाद उच्चतम न्यायालय से भी अग्रिम जमानत को लेकर दी गई अर्जी खारिज हो चुकी है. वह अभी फरार है. विष्णु के खिलाफ दुष्कर्म का भी एक मामला दर्ज है. इसी प्रकरण में विष्णु मिश्रा को लुक आउट नोटिस जारी किया गया.