ETV Bharat / state

भदोही: औराई में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सक्रियता, बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन

यूपी के भदोही औराई क्षेत्र मे कोरोना वायरस को लेकर सक्रियता बढ़ गई है. बाहर से आए 200 मजदूरों को घोसिया प्राथमिक विद्यालय पर रोक कर क्वारंटाइन किया गया, जबकि 100 की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. इस दौरान उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, तहसीलदार मृत्युंजय सिंह, औराई कोतवाल रामजी यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:43 AM IST

भदोही: औराई में घोसिया-आगरा से बिहार ट्रकों से 150-200 की संख्या में जा रहे मजदूरों को घोसिया प्राथमिक विद्यालय पर रोक कर क्वारंटाइन कर दिया गया. घोसिया टाउन एरिया को कर्मचारी ने मशीन लेकर सैनिटराइज किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी औराई डॉ. अशफाक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर 100 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. सभी लोगों को वहीं प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन कर दिया गया.

बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.

राइस मिल्स की ओर से 200 से अधिक लंच पैकेट बांटे गए. जिसमें मुख्य रूप से श्याम मुरारी दुबे, विनय कुमार श्रीवास्तव कानूनगो अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. मौके पर देखने पहुंचे उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, तहसीलदार मृत्युंजय सिंह, औराई कोतवाल रामजी यादव सहित लोग मौजूद रहे.

औराई में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सक्रियता.
औराई में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सक्रियता.

इसे भी पढ़ें-भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर

घोसिया में क्वारंटाइन किए गए लोगों से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच कर उनका हाल चाल लिए और एसडीएम औराई चन्द्रशेखर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि सभी को चौदह दिन तक यही रखा जाय. इन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि हम लोगों को अपने घर जाना हैं. विद्यालय का गेट टूटा होने से उनके सुरक्षा की समस्या हो सकती हैं. औराई कोतवाल राम जी यादव ने तत्काल पुलिस की व्यवस्था तगड़ी कर दी.

भदोही: औराई में घोसिया-आगरा से बिहार ट्रकों से 150-200 की संख्या में जा रहे मजदूरों को घोसिया प्राथमिक विद्यालय पर रोक कर क्वारंटाइन कर दिया गया. घोसिया टाउन एरिया को कर्मचारी ने मशीन लेकर सैनिटराइज किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी औराई डॉ. अशफाक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर 100 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. सभी लोगों को वहीं प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन कर दिया गया.

बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.

राइस मिल्स की ओर से 200 से अधिक लंच पैकेट बांटे गए. जिसमें मुख्य रूप से श्याम मुरारी दुबे, विनय कुमार श्रीवास्तव कानूनगो अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. मौके पर देखने पहुंचे उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, तहसीलदार मृत्युंजय सिंह, औराई कोतवाल रामजी यादव सहित लोग मौजूद रहे.

औराई में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सक्रियता.
औराई में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सक्रियता.

इसे भी पढ़ें-भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर

घोसिया में क्वारंटाइन किए गए लोगों से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच कर उनका हाल चाल लिए और एसडीएम औराई चन्द्रशेखर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि सभी को चौदह दिन तक यही रखा जाय. इन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.
बाहर से आए 200 मजदूरों को किया क्वारंटाइन.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि हम लोगों को अपने घर जाना हैं. विद्यालय का गेट टूटा होने से उनके सुरक्षा की समस्या हो सकती हैं. औराई कोतवाल राम जी यादव ने तत्काल पुलिस की व्यवस्था तगड़ी कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.