भदोही: जिले में पुलिस ने एक बार फिर से अवैध शराब और मादक पदार्थों के फैले सिंडिकेट पर नजरें गड़ा दी है. जनपद में एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस दौरान सैकड़ों लीटर शराब सहित एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.
पुलिस को औराई थाना क्षेत्र के वासदेवपुर ग्राम में मुखबिरों से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली, जिसके आधार पर श्याम सूरत सरोज के घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 250 लीटर कच्ची शराब, 34 पेटी देशी शराब, 10 हजार लेबल, 1200 क्यूआर कोड, शराब पैकिंग मशीन, डिग्री मापक यंत्र, हजारों खाली शीशियां, दो डिब्बा कलर, एक कार की बरामदगी हुई है.
अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. बाकी के चार अभियुक्तों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा काफी दिनों से शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी का नाम राम सूरत सरोज पुत्र स्व. दुक्खू सरोज है, जोकि वासदेवपुर थाना औराई जनपद भदोही का ही निवासी है.