भदोही: कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन में हर एक इंसान घरों में है. वहीं कई जगहों में देखा गया है कि लोग जागरूकता का भी काम कर रहे हैं. भदोही के औराई विधानसभा के एक गांव में पूरा परिवार मिलकर मास्क बना रहा है और ग्रामीणों को निःशुल्क बांटा जा रहा हैं.
औराई के केयरमऊ में ग्राम प्रधान ने अपने गांव वासियों के लिए मास्क बनाने का काम किया है, जहां पूरा परिवार मिलकर मास्क बना रहा है, तो वहीं प्रधान घर-घर जाके लोगों को मास्क देते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में एक डर का माहौल बन गया है.
मेडिकल स्टोर पर मास्क की कमी होने से हर एक इंसान को मास्क नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में ग्राम प्रधान ने अपने ग्रामीणों की भावनाओं को समझा है और परिवार के साथ मिलकर मास्क बनाकर ग्रामीणों को बांटा. इस तरह की पहल को लोगों ने सराहा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन: पुलिस ने कारपेट कंपनी में मारा छापा, 5 लोग गिरफ्तार