भदोही: लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर और किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि जिन किसानों के जमीन 3 एकड़ से कम है उनकी जुताई और बुवाई का काम प्रदेश सरकार कराएगी..
किसानों के लिए यह योगी सरकार का निर्णय
कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है. सरकार में इसके लिए दो कंपनी के ट्रैक्टर अधिग्रहित किए हुए हैं. किसान एक मैसेज और फोन करेगा जिसके बाद अधिग्रहित ट्रैक्टर किसानों के खेत में पहुंच जाएगा. इसका खर्च किसान को नहीं देना होगा. यह खर्च सरकार वहन करेगी.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को दोहरी मार पड़ी है. ऐसे में छोटे किसानों के लिए यह योगी सरकार का ने यह निर्णय लिया है.
इसके पहले चरण में भदोही समेत 16 अन्य जिलों को भी शामिल किया गया है. शासन की ओर से आईसर और मेसी फर्गुसन ट्रैक्टर की कंपनियों से करार किया गया है. इसका भुगतान कृषि विभाग की तरफ से ट्रैक्टर मालिकों के बैंक खाते में डायरेक्ट किया जाएगा.
खेतों तक पहुंच जाएगा ट्रैक्टर
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि यह योजना शुरू हो गई है. सारे किसानों से हमारी अपील है कि जिनके पास 3 एकड़ से कम भूमि है. वह किसान काल सेंटर 1800 2084 242 से संपर्क करने के साथ ही मोबाइल नंबर 7065 3 1111 7 पर मैसेज भी कर सकते हैं. इसके बाद उनके खेतों तक ट्रैक्टर पहुंच जाएगा. ट्रैक्टर खेत की जुताई और बुवाई दोनों का काम करवाएगा, जिसके लिए पैसा उत्तर प्रदेश सरकार देगी.