भदोहीः गैंगरेप, गैंगस्टर सहित अन्य मामलों में जेल में ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा पर दर्ज गैंगरेप के मुकदमे में नया माेड़ आ गया है. मनीष मिश्रा समेत दो लोगों पर दलित महिला से गैंगरेप का आरोप लगाया था. मामला अपर सत्र न्यायलय में चल रहा है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता अपने बयान से मुकर गयी. उसने गैंगरेप की घटना से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख तय की है. बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे के लिए ये राहतभरी खबर मानी जा रही है.
बता दें कि इस मामले में आरोपित मनीष मिश्रा जौनपुर तो सुरेश केसरवानी ज्ञानपुर (भदोही) कारागार में बंद हैं. प्रकरण में सुनवाई के लिए शुक्रवार को आरोपी मनीष कोर्ट में पेश हुए था. इस दौरान पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना से इनकार करते हुए, अपने पूर्व के लगाए आरोपों से मुकर गई. वहीं, अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अब 10 मार्च तिथि नियत की है. माना जा रहा है कि पीड़ित का आरोप से मुकरना मामले में निर्णय और जमानत मंजूरी को प्रभावित करेगा.
वाराणसी की गायिका से दुष्कर्म का मामलाः वहीं, वाराणसी की एक गायिका से 2014 में दुष्कर्म के आरोप में शुक्रवार को ही पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्र तथा नाती विकास मिश्र की पेशी हुई. जिन पर 2020 में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में सभी आरोपित अलग-अलग जेलों में बंद हैं. विष्णु मिश्र को अपर सत्र न्यायाधीश सुबोध सिंह की कोर्ट में पेश किया गया. इस प्रकरण में पीड़िता की जिरह पूर्ण हो गई है. अदालत ने अब अगले गवाह को तलब करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में भी सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख तय की है.
ये भी पढ़ेंः Raju Pal Murder Case : क्या था विधायक राजू पाल हत्याकांड, जिसके मुख्य गवाह थे उमेश, जानिए जब थर्राया था शहर